लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट कंपनी वसुंधरा ग्रुप, एचके इंफ्राविजन व आरएआर ग्रुप ने चार लोगों से प्लॉट दिलाने के नाम पर 23.15 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने विभूतिखंड, मोहनलालगंज और गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी आदि के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। बलिया के हजौली निवासी शिवसागर यादव ने बताया कि साल 2014 में विभूतिखंड स्थित वसुंधरा ग्रुप के निदेशक सुधीर आदि की कंपनी में सुल्तानपुर रोड स्थित आर्चिड वैली साइट में प्लॉट खरीदने के लिए 4 लाख रुपये जमा किए थे। इसी क्षेत्र की मलरी देवी ने 2016 में 2.40 लाख का प्लॉट बुक कराया। लेकिन इन लोगों को अभी तक कब्जा नहीं मिला और न ही पैसा वापस किया गया। मामले को लेकर दोनों पीड़ितों ने विभूतिखंड थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मामले केस दर्ज कर जांच की जा रही है। ब...