लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, संवाददाता गोसाईंगंज कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुदकमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने करीब आठ लाख रुपये लेने के बाद भी महिला को जमीन नहीं दी। वहीं, पारा कोतवाली में युवक ने पड़ोसी पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया। बड़ा चांदगंज निवासी सीता सिंह ने वर्ष 2014 में वसुंधरा लोट्स इंफ्रा से एक प्लॉट खरीदा था। करीब आठ लाख रुपये देने के बाद जमीन की रजिस्ट्री सीता सिंह के नाम पर कम्पनी की तरफ से की गई पर कब्जा नहीं मिला। आरोपित निदेशक सुधीर सिंह, नरेंद्र सिंह, कर्मचारी अफजल और संदीप ने कब्जा देने के बजाय उन्हें बेची गई जमीन का सौदा किसी अन्य से कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने गोसाईंगंज कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पारा सलेमपुर निवासी संजय कुमार न...