सहारनपुर, फरवरी 1 -- देवबंद गांधी कॉलोनी में तहसील की राजस्व टीम के सामने ही दो पक्षों में कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार को तहसील से राजस्व विभाग की टीम सिविल न्यायालय के आदेश पर गांधी कॉलोनी में विवादित प्लॉट की जांच को गई थी। इस दौरान सलीम, यामीन और मुबीन पक्ष में कहासुनी होने लगी। जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान मुबीन पक्ष की ओर से की फायरिंग में सलीम के पुत्र शाकिर (18) के पेट में गोल...