बागपत, अगस्त 8 -- बागपत कोतवाली क्षेद्ध के क्यामपुर गांव में प्लॉट बचने के विवाद में एक युवक ने अपने साथी के साथ मिल व्यक्ति को हमलाकर घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि तीन दिन पहले भी आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने दोबारा पिटाई होने के बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित व्यक्ति इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने हिस्से का एक प्लाट बेच दिया था। तभी से पड़ोसी अमित उसके साथ रंजिश रखने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप लगाया कि गत तीन अगस्त को अमित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। लोगों के आने पर तीनों हमलावर भाग गए। इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप लगाया कि छह अ...