फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- थाना रजावली अन्तर्गत एक प्लॉट को लेकर हुए विवाद में एक महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। रेनू देवी पत्नी शेखर निवासी नगला ईश्वरी ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि उसके पति महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करते हैं। उसके पति ने गांव में ही एक प्लॉट लिया था जो गब्बर पुत्र भोले के घर के निकट था। जिसको वह भी खरीदना चाहता था। इसी बात को लेकर गब्बर ने उसको गालियां दीं। जब उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...