फिरोजाबाद, फरवरी 21 -- एटा की एक युवती के पिता ने थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी को उसकी सहेली ने नारखी में बुला लिया। इसके बाद भाई द्वारा प्लॉट खरीदने में गवाह के रूप में शामिल कर झूठी शादी को तहसील में रजिस्टर्ड करा लिया था। बेटी की सहेली और उसके भाई के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी में सुधाकर मिश्रा पुत्र ठाकुर दास निवासी सिद्धपुर अमापुर कासगंज ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी आराधना 16 अक्तूबर 2024 को अपनी सहेली शिवानी शर्मा पुत्र महेश चंद्र निवासी राजपुर कोटला थाना नारखी से मिलने के लिए आई थी। शिवानी ने उसकी पुत्री आराधना से कहा कि उसका भाई उसके लिए प्लॉट खरीदारी कर रहा है। इसके लिए वह साथ चले और वहीं से अपने घर चली जाना। आराधना अपनी सहेली शिवानी की बातों में आकर तहसील के लिए आ गई और बै...