लखनऊ, फरवरी 17 -- जालसाजों ने एलडीए का प्लॉट दिलाने के नाम पर डॉ. आशीष पाण्डेय से 96 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस एलडीए के एक कर्मचारी समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अलीगंज सेक्टर-बी निवासी डॉ. आशीष पाण्डेय के मुताबिक आजमगढ़ फूलपुर के ज्ञानेश पाठक व अनुपम पाठक ने वर्ष 2021 में उन्हें गोमतीनगर योजना में प्लॉट दिखाया। प्लॉट पसंद आने पर दोनों ने बताया कि यह प्लॉट अलीगंज सेक्टर-ए में रहने वाले नीरज सिंह ने नाम आवंटित है। नीरज रुपए की कमी के कारण प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम नहीं करवा पा रहे हैं। अगर उन्हें वह एडवांस में रुपए दे दें तो नीरज प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के बाद उनके नाम कर देंगे। वर्ष 2021 में नीरज ने प्लॉट डॉ. आशीष पाण्डेय व उनकी पत्नी डॉ. श्वेता के नाम पर दिया। कुछ समय बा...