सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ठगी उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बार फिर एक और सफलता हासिल सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जमीन और प्लॉट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी शाहिद अख्तर की पहचान प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के जीबीटी नगर निवासी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली नगर थाने में तीन अलग-अलग केस 2022 में दर्ज किए गए थे। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रेमेश कुमार शुक्ला कि निगरानी में चल रही कार्रवाई के दौरान टीम को सूचना मिली,आरोपी सीतामढ़ी ढाल, कोतवाली नगर के पास मौजूद है और भागने की फिराक में है। उप-निरीक्षक सौरभ मिश्रा के...