लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट कंपनी कामधेनुवेज इंफ्रावेंचर्स ने प्लॉट के नाम पर एक व्यक्ति से 6.33 लाख रुपये ऐंठ लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर विभूतिखंड पुलिस ने निदेशक समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बलिया के ओक्टेनगंज निवासी अमित कुमार सिंह के मुताबिक अगस्त 2016 में विभूतिखंड स्थित उमंग टॉवर में कामधेनुवेज इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गिरिजयेश यादव उर्फ राकेश व अन्य से उनकी मुलाकात हुई थी। बातचीत के बाद कासिमपुर बिरुहा गांव में कृष्णा रेजीडेंसी फेस-1 में 3200 वर्ग फीट का प्लॉट बुक किया था। पीड़ित ने 4.20 लाख रुपये एडवांस में जमा किए थे। शेष 12.81 लाख रुपये 18 किस्तों में देने थे। जिसमें से दो किस्त जमा की। लेकिन जब वहां विकास कार्य नहीं हुआ तो पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। इस बीच आरोप...