बदायूं, जनवरी 14 -- कछला। खरीदे गए प्लॉट की नींव की खुदाई कराने पहुंचे प्लॉट स्वामी पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। फावड़ा लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। उझानी कोतवाली के रहने वाले रामपाल पुत्र सुंदर ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों आलाराम से बरेली-मथुरा हाईवे किनारे स्थित नन्हे नगला में एक प्लॉट खरीदा था। मंगलवार सुबह आलाराम खरीदे गए प्लॉट पर नींव भरवाने के लिए खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान पहुंचे दूसरे पक्ष ने प्लॉट को अपना बताते हुए विरोध किया और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के ही अवधेश पुत्र राजेंद्र को फावड़ा लग गया, जिससे वह गंभीर रूप ...