अलीगढ़, अप्रैल 21 -- - रोरावर क्षेत्र की घटना, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में एक प्लॉट का सौदा न होने पर कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट कर दी। तमंचे की बट मारकर सिर फाड़ दिया। बीचबचाव करने पर उनके भाई को भी पीटा। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहजमाल स्थित मरघट चौराहा गली नंबर सात निवासी माजिद के अनुसार उनके भाई खालिद से तेलीपाड़ा निवासी अमन ने प्लॉट खरीदने की बात की थीं। सही रुपये न देने पर खालिद ने प्लॉट बेचने से मना कर दिया। इसे लेकर अमन खुन्नस मानने लगा। 18 अप्रैल को देररात सवा 10 बजे माजिद तेलीपाड़ा में एक हलवाई की दुकान पर खड़ा था। तभी अमन आया और बोला कि अपने भाई से प्लॉट देने के लिए कहो। माजिद ने कहा कि प्लॉट भाई का है। उसका कोई मतलब नहीं है। इस पर अमन...