अमरोहा, जनवरी 31 -- किसान ने प्लॉट का फर्जी बैनामा करा कर उस पर कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया है। इसके अलावा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अव्वलपुर में किसान सुरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। उनका कहना है कि उन्होंने चार अक्तूबर 2024 को बाहर चुंगी एक 246 वर्ग मीटर प्लॉट का बैनामा मुजम्मिल व मुस्तेजाब से कराया था। प्लॉट पर दोनों भाई काबिज थे। बैनामे के बाद दाखिल खारिज से राजस्व रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज हो गया था। आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहदरा की संजय कालोनी निवासी शाकिर व कमर आलम के साथ शहर के मोहल्ला नौबतखाना निवासी मुजाहिद ने उस प्लॉट का फर्जी बैनामा करा लिया। आरोपी अब अब प्लॉट प...