लखनऊ, जनवरी 30 -- पीजीआई कोतवाली में इंस्पेक्टर (मिनिस्ट्रियल) ने प्लॉट का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। तेलीबाग अवध नगर निवासी निरीक्षक (एम) सुरेश कुमार साहू ने 2023 में चरण भट्ठा स्थित बृजगोपी डेवलपर्स से एक प्लॉट बुक कराया था। कम्पनी निदेशक अनुज सिंह रजावत ने 1600 वर्ग फीट प्लाट के बदले करीब 11 लाख रुपये लिए। जिसके बाद आरोपी रजिस्ट्री करने में टाल मटोल करने लगा। रुपये लौटाने को भी तैयार नहीं हुआ। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित निरीक्षक ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर पीजीआई कोतवाली में अनुज सिंह रजावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...