कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेढ़ी गांव की पुष्पा सिंह ने बताया कि पिछले दिनों वह बेटे के यहां दिल्ली गई थी। इस दौरान नौ दिसंबर को विपक्षियों ने गांव स्थित प्लॉट की चहारदीवारी तोड़कर भीतर लगे पेड़ काटकर गायब कर दिए। साथ ही प्लॉट पर कब्जा भी कर लिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामसरण उर्फ सन्ना, बुल्ला, धर्मवीर, भोंदल, राजकुमार व कुम्भकर्ण के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...