अमरोहा, जनवरी 20 -- दंपति पर 24 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। रजबपुर निवासी गिरिराज सिंह ने एसपी को शिकायत देकर गजरौला निवासी पिंटू भाटी और उनकी पत्नी रेशमा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गिरिराज सिंह के अनुसार, उनकी पहचान गजरौला निवासी पिंटू भाटी और रेशमा से हुई थी। रेशमा ने अपने पति के फोन से कॉल कर उन्हें गजरौला में प्लॉटिंग की जानकारी दी थी। 5 जनवरी 2022 को दोनों ने गजरौला के जनहित हॉस्पिटल के पास मुलाकात की, जहां एक जमीन दिखाकर दुकान तय की गई थी। इसके बाद, गिरिराज सिंह ने अलग-अलग तारीखों पर नकद और बैंक खातों के माध्यम से कुल 24 लाख 60 हजार रुपये पिंटू भाटी और रेशमा को दिए। यह राशि दुकान खरीदने के लिए दी गई थी। जब गिरिराज सिंह ने दुकान की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा, तो आरोपियों ने टालमटोल कर...