गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। प्लैटिनम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी सहजनवा में शनिवार को मेगा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव 2025 कॉलेज कैम्पस के मल्टी परपज हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें 36 भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय फार्मा कम्पनियों ने आकर 100 प्रतिशत प्लेसमेन्ट कर इतिहास रचा। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अरविन्द शंकर ने कहा कि पूर्वांचल जैसे जिलो में डी फार्मा करके छात्रों को फार्मा प्रोडक्शन और क्यूए औए क्यूसी में चयन होना महत्वपूर्ण बात है। चेयरमैन इं. यूसी सिंह एवं ट्रस्टी डॉ. श्रुति सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस अवसर पर सैनोफी, एल्केम, सिपला, जाइडस, मैनकाइंड, मैकलॉयड फार्मा, ग्लेक्सो बायोटेक, सन फार्मा, टोरेन्ट फार्मा, यूनिकेम फार्मा, डॉ. रेड्डीस, जेनटिक्स बायोटेक, अलेम्बिक जैसी प्रतिष्ठित 36 कम्पनियों ने प्रतिभाग...