जमशेदपुर, जनवरी 19 -- एक्सएलआरआई में मैक्सी फेयर के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को बालीवुड प्ले बैक सिंगर मोहित चौहान ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। शाम को सुनने के लिए दर्शकों का जोश ऐसा था कि उन पर ठंड का असर भी बेअसर नजर आया। लगभग 3 घंटे पहले से ही दर्शक एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में अपने पसंदीदा सिंगर को सुनने के लिए इंतजार करते नजर आए। रात 10 बजे के बाद बजे मोहित चौहान मंच पर पहुंचे तो पूरा फुटबॉल ग्राउंड झूम उठा। जब वी मेट का तुमसे दिन होता है, सुरमयी शाम आती तुमसे.. सुनते भावी मैनेजर झूमने लगे। इसके बाद एक था टाइगर का गाना सैयारा मैं सैयारा..., पी लूं तेरे नीले-नीले शबनम और भीगी सी भागी सी, तू बेमिसाल है तेरी क्या मिसाल दूं की प्रस्तुति दी तो एक्सएलआरआई मैदान तालियों से गूंज उठा। इसके बाद मोहित चौहान ने भी अपने फैंस...