कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में गुरुवार को जूनियर स्पोर्ट्स डे मनाया गया। इस वर्ष की थीम रही प्ले फॉर द प्लैनेट नवकृति 2025 जिसके माध्यम से बच्चों ने खेल और पर्यावरण जागरूकता को जोड़ा। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत मदर अर्थ के प्रभावशाली प्रवेश से हुई, जिन्होंने पृथ्वी को बचाने और सुरक्षित रखने की मार्मिक अपील की। इसके बाद छात्रों ने जिमनास्टिक, ताइक्वांडों और स्केटिंग के रोमांचक प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। प्रिंसिपल शोभा दास ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने खेल, मूल्यों और पर्यावरण जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों के समग्र विकास और सतत शिक्षा के उद्देश्य को साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...