बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- प्लेस आफ सेफ्टी का डीएम व एसपी किया निरीक्षण फोटो 9मनोज01 -शेखपुरा के प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी शेखपुरा, निज संवाददाता। डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बुधवार को मटोखर दह में स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मुख्य द्वार एवं अन्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी सीसीटीवी कैमरों को हमेशा चालू रखने का निर्देश दिया। डीएम ने वहां रह रहे 87 बाल किशोरों से मिलकर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को कई जरूरी निर्देश दिये। किशोरों के लिए संचालित वर्ग को भी देखा तथा इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। साथ ही सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...