अररिया, फरवरी 14 -- राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया के 43 छात्रों का हुआ प्रतिष्ठित कंपनी में चयन छात्रों के मूल्यांकन तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमता और संवाद कौशल के आधार पर हुआ सेलेक्शन अररिया, वरीय संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कृष्णा मारुति लिमिटेड ने भाग लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, और कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद 43 छात्रों का चयन इस प्रतिष्ठित कंपनी में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य अभिजीत कुमार, टीपीओ प्राची राय, संतोष कुमार (डिप्टी मैनेजर, एचआर एंड आईआर, कृष्णा मारुति लिमिटेड) और अरविंद कुमार (असिस्टेंट मैनेजर, प्रोडक्शन, कृष्णा मारुति लिमिटेड) उपस्थित रहे। कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों का मूल्यांकन तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमता और सं...