वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के चार छात्रों ने लंका थाने में प्लेसमेंट देने वाली दो कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि एडवाइजर एवं प्रोरेल्ड नामक कंपनियों ने उनके दस्तावेज का इस्तेमाल कर लोन लिया और भाग गईं। अब वे अपने खाते पर लोन नहीं ले पा रहे। उन्हें नौकरी नहीं मिल रही। लवी जायसवाल, रवींद्र माहौर, मनोज कुमार और रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वे बीएचयू में सत्र 2019-21 के छात्र हैं। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल से एडवाइजर नामक कंपनी में 5 जुलाई 2021 को उनका प्लेसमेंट हुआ था। कंपनी में एक करार पर दस्तख्त करवाया गया। इसमें शर्त थी कि सैलरी का 5833 रुपये कंपनी को देना है। ट्रेनिंग के दौरान वे कंपनी छोड़ते हैं या कंपनी निकालती है तो करार खारिज कर दिया जाएगा। कंपनी ने उनकी जानकारी के बिना...