लखनऊ, सितम्बर 29 -- मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में सोमवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 61 विद्यार्थी साक्षात्कार के बाद पास हुए। मध्यांचल वन इंफ्रा कम्पनी ने आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के छात्रों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे। कम्पनी उत्तीर्ण छात्रों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करेगी। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेड एवं पब्लिक रिलेशन के 119 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 61 छात्रों का चयन हुआ है। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उप सभापति व फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड के पार्षद प्रदीप शुक्ला ने उत्तीर्ण छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि स्टू...