रांची, जून 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के एमसीए विभाग की ओर से आयोजित छह दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का समापन सोमवार को हुआ। ड्राइव में राज्य की विभिन्न आईटी कंपनियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखा। प्लेसमेंट ड्राइव में 30 से अधिक विद्यार्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। मुर्मू सॉफ्टवेर इन्फोटेक, रांची के लिए 9 विद्यार्थियों को अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। आईनेक्स्ट डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, धनबाद की ओर से 4 विद्यार्थियों को अंतिम चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। वाइपनेक्स आईटी प्राइवेट लिमिटेड, बोकारो ने 6 विद्यार्थियों का चयन किया। कंप्यूटर एड, रांची ने जूनियर पीएचपी डेवलपर के पद के लिए 2 विद्यार्थियों को सिस्टम टेस्ट के लिए चयनित किया और वेब स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग के लिए 11 विद्य...