पाकुड़, नवम्बर 22 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निष्ठा मेगा स्किल एवं विशनरी स्किल सेंटर पाकुड़ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में कुल 28 युवक-युवतियों का चयन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को जिला स्किल पदाधिकारी गिरीश चन्द्र प्रसाद एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि तुषार साहनी के हाथों संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। चयनित अभ्यर्थियों को बीएलसी जर्सी में 28 पदों पर तथा 2050 हेल्थकेयर के अंतर्गत ईस्ट मैन के लिए 28 विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...