वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में सत्र 2025-26 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत से पहले निदेशक प्रो.अमित पात्रा ने तैयारियों का रविवार को जायजा लिया। प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण का आयोजन 1 से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू से पहले ही छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुके हैं। इस वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में कुल 1,701 छात्र शामिल होंगे। इनमें बीटेक. के 1100, एम.टेक एवं आईडीडी के 550 तथा 40 शोध छात्र हैं। पहले चरण में लगभग 330 अग्रणी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। प्रतिभागी कंपनियां कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स तथा कंसल्टिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों की हैं। प्रो.पात्रा ने सभी विद्यार्थियों को आत्मविश्वास एवं पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन के लिए प्रेरित कि...