पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य दर्वेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जनपद के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सीबीएसई, आईसीएसई, निजी, राजकीय मान्यता प्राप्त स्कूलों एक से आठ तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में भारी संख्या में रोजगार पाने के इच्छुक डीएलएड प्रशिक्षुओं ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में शफी कॉलेज, निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज, शिशु विहार इंटर कॉलेज, एजीएम इंटर कॉलेज, केकेएस इंटर कॉलेज, जीडीएसके इंटर कॉलेज, शेरवुड कॉलेज, एनएसके इंटर कॉलेज, संजय गाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल समेत कई स्कूल-कॉलेज रहे। डायट के प्रा...