महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई में दूसरे दिन भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें ऑनलाइन साक्षात्कार देने के लिए 128 अभ्यर्थी पहुंचे। पहले दिन 299 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था। दो दिनों में कुल 427 अभ्यर्थिंयों का साक्षात्कार हुआ। इसमें से चयनित अभ्यर्थियों की सूची दो दिन में ऑनलाइन जारी किया होगा। अमेरिकी कंपनी कम्मींस इंडिया लिमिटेड कंपनी में नौकरी के लिए कंपनी के अधिकारियों ने आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई की पहल पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। यह कंपनी डिजल इंजन, प्राकृतिक गैस, बिजली उत्पाद आदि का निर्माण करती है। इस कंपनी में नौकरी के लिए अभ्यर्थियों की होड़ लग गई। साक्षात्कार कंपनी के अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन दस कक्ष में लिया गया। कंपनी के एचआर अदनान मुहम्मद ने बताया कि चयनित अभ्...