फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुसार दोआबा के कई स्थानों में प्लेसमेंट एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 26 मई को देवमई ब्लाक परिसर, 27 को खजुहा ब्लाक परिसर, 28 को मलवॉ ब्लाक परिसर एवं 31 मई को भिटौरा ब्लाक परिसर में सुबह 11 बजे सें प्लेसमेन्ट शिविर व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराना है। प्लेसमेन्ट शिविर में जीडीएक्स सिक्योरिटी नोएडा द्वारा सुरक्षा जवान के लिए हाईस्कूल उर्तीण, 19 से 45 वर्ष के पुरूष जिनकी न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी न्यूनतम वजन 52 किग्रा एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए स्नातक उर्तीण, कम्प्यूटर का ज्ञान, 21 से 45 वर्ष के पुरूष जिनकी न्यूनतम लम्बाई 170 सेमी वजन 52 किग्रा, शारीरिक दक्षत...