अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा मैदान पर आयोजित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्रिकेट लीग (अंडर-16) के तहत बुधवार को प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी और एएस क्रिकेट अकादमी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर एएस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम 40 ओवर के निर्धारित मैच में मात्र 23.2 ओवर में 70 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आयुष कुमार ने 25 और शिवम कुमार ने 13 रन का योगदान दिया। प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी प्रभावी रही। उमेश कुमार ने घातक स्पेल डालते हुए चार विकेट झटके, जबकि कपिल कुमार ने दो और गौरव कुमार, परितोष राज व लकी गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी ने 10.5 ओवर में चार विकेट पर 71 रन बनाकर मैच छह विकेट से अपने नाम किया। टीम की जीत में युग शर्मा क...