नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। कोलकात ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2025 में चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ्स की रेस में खुद को बनाए रखा है। सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट चटकाए और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। सुनील नरेन ने मंगलवार को समित पटेल के टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 208 विकेट लिए हैं। सुमित ने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट चटकाए हैं। नरेन को वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए। इस लिस्ट में क्रिस वुड तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने हैम्पश...