प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 13 -- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को इमारत पर प्लेन गिरने के बाद हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी विरत रहे। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के सभागार में शुक्रवार को अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, मुकेश ओझा, अजीत ओझा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप गुरुवार को हुए हादसे पर शोक प्रकट करते हुये दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। जिला बार, वकील परिषद के पदाधिकारियों की सहमति के बाद शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। दीवानी परिसर में स्थित अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शिवेश शुक्ला पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता, अजीत शर्मा, ह...