लखनऊ, अगस्त 21 -- एयर इंडिया के प्लेन में सिगरेट सुलगाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है। यात्री विमान तक माचिस लेकर कैसे पहुंचा यह जांच का अहम बिंदु है। इस मामले में जल्द ही बीसीएएस और डीजीसीए के अधिकारी लखनऊ पहुंच सकते हैं। इसी माह की 16 तारीख को हुई इस घटना ने केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी चौंकाया है। सूत्रों के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट विशेष सुरक्षा के दायरे में था जब यह घटना हुई। इसके तहत सिटी साइड यानी एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहनों की जांच। इसके बाद टर्मिनल के प्रवेश, चेकइन, गेट पर जांच होती है। विमान में बैठने से पहले एयरलाइंस सिक्योरिटी अलग से जांच करती है। सवाल यह है कि इतनी जांच के बावजूद भी यात्री माचिस और सिगरेट विमान तक लेकर कैसे पहुंच गया था। सूत्र के अनुसार ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और डीजीसीए के अधिकारिय...