इंफाल, जून 19 -- एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मृतकों में शामिल 25 वर्षीय एयरहोस्टेस लमनुंथीम सिंगसन के पार्थिव शरीर की पहचान डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए हो चुकी है। आज उनके शव को परिवार को सौंपा जाएगा। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मणिपुर के कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) कांगपोकपी की ओर से बताया गया कि सिंगसन का पार्थिव शरीर नगालैंड के दीमापुर एयरपोर्ट के जरिए मणिपुर लाया जाएगा। एयरपोर्ट पर 1:30 बजे परिजनों और संगठन के सदस्य पार्थिव शरीर को रिसीव करेंगे। जातीय तनाव के कारण उनके शव को इंफाल के बजाय नागालैंड के दीमापुर हवाई अड्डे के रास्ते लाया जाएगा। कुकी-जो समुदाय से आने वाली लमनुंथीम सिंगसन 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की ...