आगरा, जून 14 -- अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए विश्व हिंदू महासंघ ने शनिवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और सामूहिक प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने इसे हृदयविदारक बताया और कहा कि महासंघ पीड़ित परिवारों के साथ है। महानगर अध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि यह क्षति केवल परिजनों की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की है। मंडल प्रभारी गंगा धाकड़, प्रदेश मंत्री अश्वनी शर्मा, मंडल प्रभारी राजेश शर्मा, मीनू अग्रवाल, शरद प्रजापति, पंकज गौतम, गौरव अग्रवाल, शिवांग गुप्ता, रानी प्रजापति, मधुरम दौनेरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...