नई दिल्ली, जून 17 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया के विमानों का परिचालन काफी प्रभावित है। मंगलवार को ही एयर इंडिया से सात फ्लाइट कैंसल कर दीं। इसमें से छह ड्रीमलाइनर विमान थे। बतादें कि गुरुवार को ही अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला विमान क्रैश हो गया था जिसमें सवार केवल एक यात्री ही बच पाया था। इसके बाद एयर इंडिया के विमानों और परिचालन पर भी सवाल खड़े हुए। एयर इंडिया का कहना है कि चेकिंग के दौरान कुछ गड़बड़ी पाए जाने की वजह से उड़ानों को कैंसल किया गया है। जिन उड़ानों कौ रद्द किया गया है उनमें AI915 दिल्ली से दुबाई- बी788 ड्रीमलाइनर, AI153 दिल्ली से विएना ड्रीमलाइनर, AI143 दिल्ली से पेरिस ड्रीमलाइनर, AI159 अहमदाबाद से लंदन ड्रीमलाइनर, AI170 लंदन से अमृतसर ड्रीमलाइनर, AI133 बेंगलुरु से लंदन ड्रीमलाइनर और AI179 मुंबई से सै...