नई दिल्ली, जून 27 -- एयर इंडिया ने AISATS के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा देने को कहा है। ये सभी अहमदाबाद में विमान क्रैश होने के कुछ ही दिन बाद पार्टी करते देखे गए। एयर इंडिया ने इसे संवेदनहीनता माना और कहा कि यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के एयरपोर्ट गेटवे सेवा प्रदाता AISATS के चार वरिष्ठ कर्मचारियों से इस्तीफा मांगा गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये अधिकारी ऑफिस में पार्टी कर रहे थे। AISATS के गुरुग्राम कार्यालय में पार्टी का आयोजन कथित तौर पर अहमदाबाद में एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद किया गया था। इस हादसे में 259 लोग मारे गए थे। एआईएसएटीएस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी वि...