नई दिल्ली, जून 15 -- Gujarat Weather Forecast: प्लेन क्रैश की त्रासदी झेल रहे गुजरात पर मौसम की नजरें भी टेढ़ी होने वाली हैं। गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की आफत देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सूबे के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। IMD का कहना है कि मौसम के तीखे तेवर कल भी नजर आ सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 21 जून तक मौसम के तेवर तीखे रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से 15 और 16 जून को सूबे के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई हिस्सों में जोरदार बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 17 से लेकर 21 जून तक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों मे...