बागपत, नवम्बर 2 -- जिले में डेंगू या फिर वायरल बुखार कहर बरपा रहा है जिससे मरीजों में प्लेटलेटस गिर रही हैं और मरीज अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उधर, प्लेटलेट्स की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है जिसके चलते अस्पताल और पैथोलॉजी मनमानी पर उतारू हैं। प्लेटलेट्स की किल्लत बताकर ब्लड बैंकों में खेल भी शुरू हो गया है। बिना डोनर के प्लेटलेट्स नहीं दी जा रही हैं। डोनर के बगैर मांगने पर मनमानी रकम वसूली जा रही है। निजी अस्पतालों में भी यही हाल है। छोटे नर्सिंग होम या अस्पतालों में जम्बो पैक की मांग बढ़ने से मरीजों के परिजन परेशान हो रहे हैं। उन्हें प्लेटलेट्स के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कोई दो हजार तो कोई 1500 या 1200 रुपये वसूल रहा है। यही नहीं, ब्लड बैंकों ने पहली बार यह शर्त भी लगा दी है कि जिस ग्रुप का प्लेटलेट चाहिए, ...