प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। डेंगू, स्वाइन फ्लू, थैलीसीमिया व अन्य गंभीर मरीजों को अक्सर प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है। इस कमी हो दूर करने के लिए बेली और कॉल्विन अस्पताल में अब अत्याधुनिक प्लेटलेट्स एफरेसिस मशीन चलने वाली है। दोनों अस्पताल के ब्लड बैंक में मशीन स्थापित कर दी गई है। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही अगस्त के पहले सप्ताह में मशीन शुरू हो जाएगी। इस मशीन से जरिए रक्तदाता के शरीर से सिर्फ प्लेटलेट्स निकलता है, बाकी सभी कंपोनेंट शरीर में नसों के जरिए वापस हो जाएगा। इस तरह की सुविधा अब तक एसआरएन अस्पताल और एएमए ब्लड बैंक में है। इस प्रक्रिया से प्लेटलेट्स का खर्च भी कम हो जाएगा। कॉल्विन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि एफरेसिस मशीन के संचालित होने से प्लेटलेट्स की कमी को पूरा करन...