नई दिल्ली, अगस्त 17 -- अगर आपको हिल्स पहनना पसंद है पर उन्हें पहन कर चलने या काम करने में परेशानी होती है, तो प्लेटफॉर्म हील्स ट्राई करें। प्लेटफॉर्म हील्स खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं, जो हील्स पहनने की शुरुआत कर रही हैं। वहीं ऑफिस के लंबे घंटों में हील्स पहनें रहना है, तो इन्हें ट्राई करें। इसमें पैरों को सपोर्ट मिलता है, जिससे लंबे समय तक पैरों में थकान का अनुभव नहीं होता। प्लेटफॉर्म हील्स पहनकर बैलेंस्ड रहने में मदद मिलती है। साथ ही ये फैशनेबल भी होते हैं। तो अब आप हील्स में भी अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं। यहां प्लेटफॉर्म हील्स के कुछ बेस्ट ऑप्शन दिए गए हैं, जिन्हें घर बैठे ऑर्डर किया जा सकता है। ये स्टाइलिश कंफर्टेबल प्लेटफॉर्म हील महिलाओं एवं लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगी। ऑफिस जाना हो या कॉलेज आप इसे कभी भी कैरी कर सकती ...