मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पदभार संभालने के बाद शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अमित शरण ने नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल को जल्दी चालू करने का निर्देश दिया। टर्मिनल में रेलवे के विभिन्न विभागों के कार्यालय की शिफ्टिंग हो रही है। यहां आरपीएफ थाने को भी शिफ्ट होना है। हालांकि, पहले ही दौरे पर डीआरएम को यहां कीचड़ और पानी का सामना करना पड़ा। शाम करीब साढ़े चार बजे डीआरएम की स्पेशल ट्रेन (सैलून) प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी। ट्रेन से उतरने के बाद डीआरएम प्लेटफॉर्म नंबर एक से होकर नवनिर्मित कंबाइंड टर्मिनल परिसर में पहुंचे। इस दौरान प्लेटफॉर्म के एक हिस्से में जलजमाव मिला। कंबाइंड टर्मिनल के बाहर निर्माण स्थल के पास कीचड़ के कारण भी परेशानी हुई। अमृत भारत स्टेशन प्रोजेक्ट के तहत विश्वस्तरीय जं...