मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन स्थायी तौर पर प्लेटफॉर्म सात से ही होगा। प्लेटफॉर्म सात का उन्नयन कार्य जारी है। कोच इंडिक्टर से लेकर तमाम यात्री सुविधाएं उसके निर्माण पूरा होने के साथ बहाल कर दी जाएंगी। वंदे भारत आठ डिब्बे की गाड़ी है। इसका सुरक्षित व संरक्षित परिचालन महत्वपूर्ण है। रेलवे के परिचालन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म ऐसे नहीं है, जहां फुल रैक यानी 24 बोगियों की रेलगाड़ियों को प्रवेश कराया जा सके। वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्लेटफॉर्म एक और दो से करने पर दो दर्जन से अधिक सुपरफास्ट, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था बदलनी होगी। इससे यात्री सुरक्षा भी प्रभावित होगा। प्लेटफॉर्म एक-दो पर ट्रैफिक अधिक है। ...