मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या सात-आठ पर बचे निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा होंगे। यात्री सुविधा को बहाल किया जाएगा। इसे लेकर सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने आरएलडीए को निर्देशित किया है। फिनिशिंग के बाद उसपर यात्रियों के बैठने के लिए क्षमता अनुसार कुर्सी और बेंच लगाने का निर्देश दिया है। बिजली और पानी की भी व्यवस्था फर्श का काम पूरा होने के बाद किया जाएगा। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि प्लेटफॉर्म सात और आठ के बचे निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा कर लिये जाएंगे। इसे लेकर आरएलडीए को निर्देशित किया गया है। प्लेटफॉर्म सात से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इसपर कोच इंडिकेटर की व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर भी संबंधित विभाग को कोच इंडिकेटर लगाने का निर्देश दिया गया है। निर्माण की वजह ...