झांसी, दिसम्बर 15 -- यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुदृढ़ प्लेटफॉर्म सतह उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर वॉशेबल एप्रन एवं बैलास्टलेस ट्रैक का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य 25 नवंबर से चल रहा है। इस परियोजना को आगामी 15 से 20 दिनों की समय-सीमा में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे प्लेटफॉर्म एवं ट्रैक संरचना को लगभग 35 वर्षों तक दीर्घकालिक राहत प्राप्त होगी।बैलास्टलेस ट्रैक तकनीक उच्च यातायात वाले प्लेटफॉर्म एवं यार्ड क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। कठोर कंक्रीट आधार पर आधारित यह आधुनिक प्रणाली पारंपरिक बैलास्ट ट्रैक की तुलना में अधिक टिकाऊ, स्वच्छ एवं परिचालन की दृष्टि से अधिक विश्वसनीय मानी जाती है।बैलास्टलेस ट्रैक के प्रमुख ल...