समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से आरपीएफ ने चार भटके बालक का रेस्क्यू किया है। चारो बच्चे वारिसनगर थानांतर्गत रोहुआ पूर्वी के रहने वाले बताये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन पर आरपीएफ एक टीम गठित कर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते चला रहे थे। गठित टीम में आरपीएफ समस्तीपुर के उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, सउनि शशिकांत तिवारी, प्रधान आरक्षी अपराध आसूचना शाखा समस्तीपुर के संतोष कुमार झा व आरक्षी दीपक कुमार रजक शामिल थे। टीम प्रयास संस्था के कमलेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से बालश्रम पर अंकुश लगाने के लिये गश्त व निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर डरे सहमे बच्चे को देखकर उनसे पूछताछ की गयी। चारो बच्चे घर से भाग कर भटक गये थे और स्टेशन पर आ गये थे। चारो बच्चे को रेस्क्यू कर आरपीएफ पो...