बगहा, अगस्त 10 -- नरकटियागंज। भाई व बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर नरकटियागंज में सड़कों पर भीड़ देखी गई। हालांकि प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही। उधर,रक्षाबंधन पर्व को लेकर नरकटियागंज शहर की करीब दो तिहाई दुकानें बंद रहीं। उधर, सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर बहनें पिछले एक पखवाड़ा से तैयारी कर रही थीं। रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त का समय आते ही बहनों ने भाइयों को माथे पर टीका लगाते हुए उनकी कलाई पर राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को आशीष देते हुए उनकी रक्षा करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...