जबलपुर, दिसम्बर 7 -- जबलपुर में शनिवार रात करीब 12 बजे पटरी पार कर रहे तीन महिला, एक पुरुष और दो बच्चों सहित छह लोग विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि सभी लोग नरसिंहपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। जबलपुर के मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे पटरी की तरफ विपरीत दिशा में जा रहे थे, इस दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना के बाद जीआरपी और,आरपीएफ के साथ ही मदन महल थाना पुलिस ने मेडिकल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना, इसके साथ ही घटना की जांच शुरू की। हादसे में बच्च...