मुख्य संवाददाता, फरवरी 16 -- महाकुम्भ स्नान के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से रविवार को राजेन्द्रनगर टर्मिनल से लेकर दानापुर स्टेशन तक देर शाम धक्का -मुक्की और अफरातफरी की स्थिति रही। राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर शाम सात बजे के आसपास भीड़ इतनी बढ़ गई कि यहां से खुलने वाली ट्रेनें विलंबित होने लगीं। राजेन्द्रनगर टर्मिनल टर्मिनल से शाम सात बजने खुलने वाली कुम्भ स्पेशल प्लेटफॉर्म पर आते ही पांच मिनट में फुल हो गई। इस स्पेशल ट्रेन होने के बावजूद भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बोगी में घुसने की जद्दोजहद में आरपीएफ और रेलयात्रियों में नोकझोंक भी हुई। पटना जंक्शन पर यह ट्रेन रात 9 बजे पहुंची, तब भी यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म पर मौजूद थी। इस बीच संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ही रोककर रखा ...