नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- देश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रा के दौरान नामी रेस्तरां का खाना एवं पिज्जा-बर्गर लोगों के लिए जल्द उपलब्ध हो सकेगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर ऐसे रेस्तरां स्टेशनों पर खोलने के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रत्येक जोन के महाप्रबंधक को अधिकार दे दिए हैं। महाप्रबंधक आवश्यकता के अनुसार अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर इन कंपनियों के स्टॉल खोलने की अनुमति दे सकेंगे। इससे स्टेशन पर यात्रियों को हल्दीराम, बिकानेरवाला, पिज्जा हट, डॉमिनोज, मैक डी आदि में मिलने वाला भोजन उपलब्ध हो सकेगा। इन्हें प्रीमियम ब्रांड केटरिंग आउटलेट स्टेशन पर दिए जाएंगे और इससे रेलवे को भी आमदनी मिलेगी। जानकारी के अनुसार, देशभर के रेलवे स्टेशनों पर मुख्य रूप से तीन तरह के स्टॉल खोलने का नियम है, जहां खाने-पीने का सामान मिलता है। पहला स्टॉल जहां चाय, बिस्किट एवं स्नैक्स ...