बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। आदर्श रेलवे स्टेशन बभनान के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर लोडर गाड़ी दौड़ना चालक को महंगा पड़ गया। आरपीएफ ने उसे हिरासत में लेते हुए रेल अधिनियम में चालान कर लोडर गाड़ी को सीज कर दिया। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान विश्वामित्र यादव ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक लोडर गाड़ी दिखाई दिया। जिसे आरपीएफ के जवानों ने दौड़ाकर रोक लिया। पूछताछ में उसके पास वैधानिक रेलवे यात्रा टिकट नहीं मिला। साथ ही प्लेटफॉर्म पर गाड़ी लाना अपराध है। चालक को हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में लोडर चालक ने अपना नाम शुभम पुत्र रामनरेश निवासी सकदरपुर थाना छपिया जिला गोंडा बताया। रेल अधिनियम के तहत पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर दिया गया और लोडर गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...